Donation

श्री दत्तात्रेय मंदिर निर्माण पत्रिका

!! श्री दत्त भगवान के मंदिर निर्माण में सहयोग करें !!

श्री दत्तात्रेय भगवान ( ब्रह्मा, विष्णु, महादेव त्रिदेवस्वरूप ) का दिव्य और भव्य मंदिर के इस परियोजना का हिस्सा बनने का अवसर आ गया है.

हम भारत के गुजरात राज्य के जूनागढ़ शहर की अति प्राचीन गिरिमाला में श्री सद्गुरु दत्तात्रेय भगवान का भव्य मंदिर का निर्माण करने जा रहे हैं, गिरनार भारत के सब से प्राचीन दत्त क्षेत्रों में से एक है। श्री दत्तात्रेय भगवान के मंदिर का निर्माण का कार्य 3 स्तर पर होगा , यानी 3 चरण में श्री दत्तात्रेय भगवान का मंदिर पूरा बन कर तैयार हो जाएगा.

जमीन खरीदना

प्रथम चरण में अभी भगवान दत्तात्रेय का मंदिर बनाने के लिए हमें जमीन की आवश्यकता है, इस लिए हमने अति प्राचीन जूनागढ़ नगरी में जूनागढ़ की गिरिमाला में कुदरती वातावरण मे जमीन खरीदने का निर्णय किया है, जिसमें हमने जंगल के पास २.५ बीघा जमीन पसंद की है, जिसे हम भगवान दत्तात्रेय की कृपा से और आपके सहयोग से जल्द ही खरीदने वाले हैं.

मंदिर बनाना

दूसरे चरण में मंदिर का स्ट्रक्चर तैयार होगा, पूरा मंदिर बनेगा , मंदिर में श्री सद्गुरु दत्तात्रेय भगवान की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा होगी साथ में चैतन्यहनुमान और सिद्धिविनायक गणपति भगवान की प्रतिष्ठा होगी ,न्याय के देवता शनिदेव मूर्ति की स्थापना होगी.

मंदिर की सजावट के साथ अन्य व्यवस्था

तीसरे चरण में दर्शनार्थियों के लिए रहने खाने पीने की सुविधा की व्यवस्था करना, ध्यान और साधना के लिए संत कुटीर तयार करना, भोजनालय और धर्मशाला का निर्माण करना , भगवान के अभिषेक एवं भगवान के भोग के लिए शुद्ध सात्विक प्रसाद बने, शुद्ध दूध से बने आहार मिलते रहे, इस लिए गौशाला का निर्माण करना।

यदि भगवान ने आपको दिया है, तो आप श्री सद्गुरु दत्तात्रेय भगवान के मंदिर निर्माण में कुछ सहायता करें दिल खोलकर दान करें .हाल में अभी हमे जमीन के लिए धन की अधिक आवश्यकता है, क्योंकि २.५ बीघा जमीन की कीमत 40,10,000 रुपये हैं और वर्तमान में वैदिक साधना श्री दत्त चैरिटेबल ट्रस्ट के पास केवल 11,30,000 रुपए है, तो आप जमीन खरीदने के लिए वैदिक साधना श्री दत्त चैरिटेबल ट्रस्ट को खुले मन से दान करें और यह भगीरथ कार्य में सहयोग करे।

यह शुभ कार्य के लिए धर्म करने का अवसर आपके द्वार पर आया है, इस लिए आर्थिक सहाय तुरंत भेजने की अपील और बिनती है।

बूंद बूंद से ही सागर बनता है, वैसे ही आपकी और से दी गई आर्थिक सहायता मंदिर निर्माण के लिए सोने के पत्थर समान है।

जूनागढ़ में श्री दत्तात्रेय मंदिर का निर्माण क्यो करे.

गिरनार पर्वत एक प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र है तपस्थली है। ( सिद्ध क्षेत्र का अर्थ है कोई भी स्थान जहां एक शक्तिशाली सिद्ध ने ध्यान लगाया था, इन दिनों हमें भगवान दत्तात्रेय के लिए सब कुछ सिद्ध क्षेत्र कहने की आदत है ) भगवान दत्तात्रेय ने जूनागढ़ के गिरनार पर्वत की चोटी पर तपस्या की , वह स्थान वर्तमान में भी दर्शन के लिए खुला है दत्त भगवान के पादुका दर्शन के लिए हमें 9999 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। गिरनार स्थान पूरी तरह से वनक्षेत्र से घिरा हुआ है, इस शक्तिशाली क्षेत्र मैं आकर हर मनुष्य एक सुखद वातावरण का अनुभव कर सकता है। कहा जाता है जूनागढ़ में प्रवेश मात्र से ही दत्तभगवान के दर्शन मात्र से ही सभी प्रकार के रोग दुख कष्ट और पापों से मुक्ति मिलती है।पृथ्वी पर हर प्रकार के सुख भोग कर अंत में भगवान के धाम को प्राप्त करता है।

भगवान के लिए एक मंदिर बनाने में मदद करने के लाभ

भगवान दत्तात्रेय हमें इस परियोजना का हिस्सा बनने का अवसर दे रहे हैं

हम सब के हृदय में विराजमान ईश्वर ने हमको सुख शांति समृद्धि और स्वास्थ्य भरा जीवन देकर हम पर कृपा की है ,हम ईश्वर के ऋणी है। वैदिक साधना श्री दत्त चैरिटेबल ट्रस्ट जूनागढ़ आज आपके सहयोग एवं सहकार के लिए आवाज दे रहा है, आपसे आवेदन है, भगवान दत्तके मंदिर के भव्य कार्य में यथाशक्ति आर्थिक दान देकर जीवन को धन्य बनाएं। मंदिर निर्माण सेवा यज्ञ में शामिल होकर ईश्वर के प्रति हमारा ऋण अदा करके जीवन को सार्थक बनाएं।

श्री दत्तात्रेय भगवान के मंदिर की संरचना के विकास के लिए, 1 वर्ग, 1 फुट 1 ,मीटर भूमि या अधिक दान करें। फूलों की बागवानी ,बाड़ लगाने ,सौंदर्यकरण के लिए भी दान दे सकते हैं

यह वह भक्तों के लिए है जीनके पास बड़ा दान करने के लिए वित्तीय साधन नहीं है, धन उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके भी दिल में भगवान दत्तात्रेय मंदिर की बुनियादी ढांचे निर्माण कार्य और जमीन खरीदी में योगदान देने की इच्छा है, वह यथा शक्ति दान दे सकते हैं.

मंदिर पर स्क्वेयर फुट कंट्रक्शन दान

1 स्क्वेयर फुट

रु. 3,000/-

2 स्क्वायर फुट

रु. 6,000/-

3 स्क्वायर फुट

रु. 12,000/-

हाई स्क्वायर फुट

रु. 15,000/-

10 स्क्वेयर फीत

रु. 30,000/-

20 स्क्वायर फुट

रु. 60,000/-

50 स्क्वेयर फीत

रु. 1,50,000/-

100 स्क्वेयर फीत

रु. 3,00,000/-

1000 स्क्वायर फीट

रु. 30,00,000/-

श्री दत्तात्रेय भगवान मंदिर निर्माण मैं आप भी मुख्यदाता बन सकते हैं।

श्री शनिदेव मंदिर निर्माण :

रु. 51,000/-

श्री हनुमानजी मूर्ति के मुख्य दाता :

रु. 75,000​/-

श्री गणपति मूर्ति के मुख्य दाता :

रु. 75,000​/-

श्री दत्त के मंदिर में 30 स्केवर चोरस फूट जमीन :

रु. 1,05,000​/-

श्री दत्तात्रे यमन्दिर 1 स्तंभ के दाता :

रु. 1,51,000​/-

श्री दत्त यज्ञशाला निर्माण के मुख्य दाता :

रु. 3,51,000​/-

श्री दत्त कुटीर निर्माण ( 1अतिथिभवन ) :

रु. 5,51,000​/-

श्री दत्तात्रेय भगवान की मूर्ति के मुख्य दाता :

रु. 7,51,000​/-

श्री दत्त गौशाला निर्माण के मुख्य दाता :

रु. 11,000,01​/-

श्री दत्त भोजनालय निर्माण के मुख्य दाता :

रु. 15,000,01/-

श्री दत्तात्रेय मन्दिर निर्माण के मुख्य दाता :

रु. 21,000,01​/-

मन्दिर निर्माण के मुख्य जमीन के दाता :

रु. 30,000,01​/-

दान हम कैसे दे सकते हैं ऑनलाइन या offline.

आप मंदिर निर्माण के लिए धन दान हमारे नीचे दिए गए आई सी आई सी आई बैंक अकाउंट में डायरेक्ट जमा करवा सकते हैं.

आप "वैदिक साधना श्री दत्त चेरिटेबल ट्रस्ट जूनागढ़ " के नाम से चेक लिखकर नीचे दिए गए हमारी ऑफिस पर भेज सकते है.

आप phone pay, gpay, paytm से दान देना चाहते है तो आप नीचे दिखाए बारकोड स्कैन करके धन दान दे सकते हैं

आप स्वयं आकर रोकड़ दान देना चाहते हैं, तो स्वयं आकर दे सकते हैं।

मुझे विश्वास है कि दत्तात्रेय भगवान मंदिर के निर्माण के लिए जमीन खरीद ने के लिए आप दान जरूर करेंगे। यदि आप दान देने में समर्थ नहीं है, तो कृपया इस पत्रिका को हर दत्त भक्तों के पास जरूर भेजिए और इस भगीरथ कार्य में सहयोग करे।आप आपके दोस्तों मित्रों एवं परिवार को भी इस शुभ कार्य में सहायता देने के लिए प्रेरित करें।

Bank Name : ICIC

Moti Baug, Raijibaug, Junagadh Branch Gujarat - 362001

Current Account

Account Name: Vedic Sadhana shree datt charitable trust

A/c. number : 030805007058

RTGS/NEFT/IFSC : ICIC0000308

आप "वैदिक साधना श्री दत्त चेरिटेबल ट्रस्ट जूनागढ़" के नाम से चेक लिखकर नीचे दिए गए हमारी ऑफिस पर भेज सकते है.

मंदिर निर्माण के लिए दान

व्यक्तिगत जानकारी

कुल राशि : 0 रु.

जब आप वैदिक ज्योतिष या वैदिक ज्योतिषी के विषय में विचार करते हैं, तो वह ऐसा व्यक्ति होता है जो वेदों या शास्त्रों में बताई गयी ज्योतिष की सभी विधियों और तकनीकों को भली भांति जानता है।

contact us

Copyright ©2023 Vedicsadhana. All rights reserved.