अक्टूबर 2021 मासिक राशिफल के अनुसार मकर राशि वालों आने वाला महीना आपके लिए बेहद ही खास रहने वाला है.
जी हां दोस्तों अक्टूबर 2021 मासिक राशिफल ( October 2021 Makar Rashifal ) के आधार पर हम आपको यह बात अवश्य ही कह सकते हैं, जो पेंडिंग कार्य पड़े हुए हैं, वह यह समयावधि में जरूर पूरे होंगे.
तो वही अक्टूबर 2021 मासिक राशिफल ( October 2021 Makar Rashifal ) एनालिसिस से हम यह बात आपको बताते हैं, की आपको आपकी मेहनत का फल इस समय में मिल कर रहेगा, यह बात तो तय है.
जो हमारे साथ जुड़े हुए हैं, उन्हें पता ही होगा, लेकिन जो अभी-अभी इस हमारे साथ जुड़े हैं, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि 6 सितंबर से 22 अक्टूबर मंगल मचाएगा दंगल. हमारे यूट्यूब चैनल वैदिक साधना ( Vadic Sadhana ) के इस वीडियो में मैंने राजकीय भूकंप को लेकर, राज्य में बड़े उलटफेर को लेकर जो भविष्यवाणी की है, वह सत प्रतिशत सही होती जा रही है।

तो वह भविष्यवाणी आप हमारी यूट्यूब चैनल वैदिक साधना ( Vadic Sadhana ) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है, दोस्तों और आगे अक्टूबर महीने में भी भारत से लेकर पूरे विश्व में बड़े बदलाव होगे.
रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी रियल एस्टेट के क्षेत्र में उन्नति होगी, तो शिक्षा और धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले होगे।
तो शेर बाजार में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। इन सबके बीच में मकर राशि वालों आपके भविष्य को लेकर भी बड़ा और अकल्पनीय अवसर मिलने वाला है.
मकर राशि वालों आपके राशि स्वामी धन भाव के लोड होकर देह भाव में विराजमान है, जो मेहनत का फल दिलाने वाले हैं, व्यापार बिजनेस के स्वामी बुध ग्रह जय भाव एवं भाग्य भाव के स्वामी होकर भाग्य में ही स्थित है, जो लाभा लाभ की स्थितियां उत्पन्न करेगा.
Bhavishya Vaani
https://youtu.be/MrKLLiQHTA4
पद नौकरी के कारक सूर्य स्वयं आकस्मिक धन लाभ के भाव के स्वामी होकर पद अधिकार एवं कर्म के भाव में स्थित है, पंचमेश और कर्मेश आपके लाभ भाव मे स्थित है, जो मकर राशि वालों आपके लिए शुभ अनुकूल और लाभप्रद स्थितियों का निर्माण कर रहे है, जिसके कारण अक्टूबर महीने में बहुत बड़ा उलटफेर होने जा रहा है।
अक्टूबर मकर राशिफल 2021 ( October 2021 Makar Rashifal ) मैं आपकी जिंदगी में होने जा रहे हैं बड़े बदलाव.
मकर राशिफल 2021 ( October 2021 Makar Rashifal ) के अनुसार अक्टूबर का महीना व्यापार में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण रहेगा, सामाजिक आर्थिक एवं पारिवारिक लाभ के महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होंगे, तो किसी संपत्ति से जुड़ी हुए खुशखबरी भी लेकर आ रहा है।

जिसका प्रारंभ मकर राशिफल 2021 ( October 2021 Makar Rashifal ) के अनुसार 1 अक्टूबर से ही हो जायेगा, आप अपने कार्य क्षेत्र से जुड़े हुए बड़े और कठोर निर्णय लेने का साहस करेंगे, और सफल रहेंगे , तो दूसरी ओर उच्च अधिकारी एवं शासन-प्रशासनिक कार्य से जुड़ी हुई बहुत सारी बाधाएं दूर होते नजर आएगी, शनि की देह भवन में उपस्थिति इस वक्त रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी लाएगी.
मकर राशि वालों योग्य डिग्री एवं काबिलियत के बावजूद भी रोजगार से वंचित है, किसी अच्छी जगह कार्य के अवसर ढूंढ रहे हैं ,तो मकर राशिफल 2021 ( October 2021 Makar Rashifal ) के के आधार पर उन्हें निश्चित तौर पर कार्य करने का अवसर मिलेगा।
तो इस वक्त भारत सरकार के बड़े कदम उठाने के चलते आपको धन से जुड़ा हुआ पद से जुड़ा हुआ लाभ प्राप्त होगा, यकीनन कैरियर निर्माण के लिए नए अवसर मिलेंगे।
Vadic Sadhana Our YouTube Channel:
https://youtu.be/MrKLLiQHTA4
मकर राशि वालों आप फैशन, डिजाइनिंग, मेकअप , कपड़ा, तरल पदार्थ , लकड़ी , चर्म एवं खानपान और घरेलू उद्योग से जुड़े हुए हैं, तो इस वक्त आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, डबल मुनाफा प्राप्त होगा, इसके साथ साथ जो नए व्यवसाय के प्रारंभ करने के बारे में सोच रहे हैं, उनको भी किसी सही इंसान का सहयोग मिलेगा।
मकर राशि वालों यदि आप अपने कारोबार का विस्तार की योजना बना रहे हैं, तो सफल रहेंगे।
विदेशों में कार्य करने की इच्छा पूर्ण होगी, इंपोर्ट एक्सपोर्ट एवं अन्य राज्यों से व्यापार, विदेशी व्यापार से जहां लाभ प्राप्त होगा । तो विदेश जाकर स्थाई होना चाहते हैं, मकर राशि वालों आप अपना सपना पूर्ण करना चाहते हैं, तो चाहे वह शिक्षा के माध्यम से, या फिर कार्य के माध्यम से तो इस वक्त बड़ी इच्छा पूर्ण हो सकती है.
इसके साथ साथ मकर राशिफल 2021 ( October 2021 Makar Rashifal ) 12 अक्टूबर के बाद भूमि , भवन ,संपत्ति, प्रॉपर्टी, शेर बाजार से भी लाभ होने की प्रबल योग बन रहे हैं।

जी हां इस वक्त आप जिस कार्य से जुड़े हुए हैं, वहां पर लाभ होगा, इसके अलावा अधिक साधनों से धन प्राप्त हो सकता है, जहां पैसे की आवक लगातार चलती रहेगी, तो वह व्यापारी जो कर्ज के तले दबे चुके है, पैसा उधार दिया गया है, या फिर किसी कार्य की तलाश में है, प्रोजेक्ट मंजूर करवाना चाहते हैं, उनका भी सपना पूरा होगा, सभी स्थिति या आपके पक्ष में रहेगी।
तो शासन प्रशासन से जुड़े आवेदन मंजूर होगे, यहां तक सरकारी ठेका , नया प्रोजेक्ट में भी सफलता मिल सकती है। अक्टूबर महीना धर्म, कर्म के लिहाज से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेगा, अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करेगा.
तो वही मकर राशिफल 2021 ( October 2021 Makar Rashifal ) जो पहले से ही किसी जगह कार्य से जुड़े हुए हैं, नौकरी कर रहे हैं, उन्हें भी बड़ी कंपनी की ओर से जॉब का ऑफर मिल सकता है. मल्टीनेशनल एवं इंटरनेशनल कंपनी से जहां कार्य करने का आपको अवसर प्राप्त होने से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी उत्साहित रहेंगे। तो वही कर्मेश लाभ भवन में स्थित होने के चलते और उनकी पूर्ण दृष्टि सप्तम भवन पर पड़ने के कारण प्रतियोगी परीक्षा जॉब इंटरव्यू में सफल हो सकते हैं.
मकर राशि और कन्या राशि अनुकूलता नंबर 1: – Compatibility No.1: Capricorn and Virgo
जी हां मकर राशि वालों यदि आप आईटी, आईआईटी, इनआईटी, आई आई एम,एवं मेडिकल, engineering, कॉलेज में दाखिला लेने के लिए प्रयासरत है , तो आपको मौका मिलेगा। जो लोग सिविल सर्विसेज, जीपीएससी , यूपीएससी, मेट, सीमेट, केट, IBPS, आदि परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं , वह भी सफल होने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि जो जातक सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें के प्रयास में सफलता के योग बन रहे हैं।
इस के इसके साथ साथ जीवन में इस समय आंतरिक परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे, स्थान बदलने की भी प्रबल संभावना बन रही है।
मकर राशि वालों मंगल इस वक्त आपको अपने घर के पास कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा, जो सरकारी संस्था या फिर प्राइवेट पदों पर स्थित है और स्थान परिवर्तन की इच्छा करते हैं, तो यकीनन स्थानांतरण होगा, कर्म भवन में स्थित सूर्या इस वक्त आप को गुप्त जगह से भी धन दिलाएगा, चाहे वह टेबल के नीचे से होने वाली कमाई या फिर पुराने निवेश के चलते मिलने वाले लाभ के रूप में गुप्त धन मिलेगा.
तो अक्टूबर महीने की अंतिम अवधि में जमीन मकान प्रॉपर्टी आदि संबंधित लाभ प्राप्त होगा, इस वक्त खुद के घर के खरीदने की ओर आगे बढ़ेंगे , तो प्रॉपर्टी जमीन मकान क्रय होने के चलते भी धन का लाभ प्राप्त होगा.
खासकर इस वक्त कारोबार में कोई नया प्रस्ताव मिलने का प्रबल योग बन रहा है, जो आपकी जीवन को बदलेगा, मंद पड़ी गति को तेजी से आगे बढ़ाएगा, कर्ज को चुकाने में सहायक रहेगा.

मकर राशि वाले व्यापारी जातक इस समय अपने प्रतिस्पर्धी यों को परास्त करते हुए, नए अनुबंध बनाने में आगे बढ़ेंगे, व्यापार अधिक होगा, संपर्क अधिक होगा, जिसका असर आपकी आमदनी पर पड़ेगा।
मकर राशिफल 2021 के अनुशार मकर राशि वालों आपका भाग्य उदय होने के चलते ही इस वक्त आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे, आपका कार्य काफी सराहनीय रहेगा, तो वरिष्ठ अधिकारियों से भी अच्छे संबंध स्थापित करने में सफल रहेंगे, उसका लाभ भी आपको अति शीघ्र मिलेगा।
जी हाँ, जो मकर राशि वाले जातक नौकरी को लेकर परेशान है, कार्य से वंचित है, इस वक्त कार्य से वंचित नहीं रहेंगे, दोस्तों कुंडली में कई ऐसे भी योग हैं, जिन्हे हम पाप योग कहते है, दुर्योग कहते है, जो जातक की भरपूर मेहनत को सफल नहीं होने देते.
इसलिए कुंडली का विश्लेषण अवश्य करवाएं।
मकर राशि वाले जहां रसायन शिक्षा प्रौद्योगिकी एवं फिल्म जगत से जुड़े जातक इस वक्त कुछ बड़ा करने में सफल रहेंगे, तो जो अवसरों की तलाश में है, उन्हें भी अवसर सामने से मिलेगा, तो सबसे बड़ा लाभ उन नव यूवानो को मिलेगा.
धनु राशि और मकर राशि (Sagittarius and Capricorn) जोड़ी की अनुकूलता नंबर 1- No.1 Compatibility Sagittarius and Capricorn
मकर राशि वाले जो प्रेम से जिंदगी बिताना चाहते हैं, सुख भरे लम्हों को व्यतीत करना चाहते हैं, जहां एक और इनकी इच्छा पूर्ण होगी, अपनों के साथ घूमने फिरने का मौका मिलेगा , तो इस वक्त जिन जातकों के पुराने संबंध टूट चुके थे, किसी साथी की तलाश में है, तो 100% अक्टूबर महीने में प्रेम की तलाश पूर्ण होगी। नए संबंध बनेंगे, तो इस वक्त विवाह से जुड़ा हुआ रिश्ता भी मिलेगा और प्रेम विवाह का भी योग बन रहा है।
किंतु इस वक्त मकर राशि वालों आपको किसी को पैसे उधार देने से बचना होगा, भागीदारी करने से पहले स्पष्टता जरूरी होगी, किसी दूसरों की वजह से दांपत्य जीवन में खतरा उत्पन्न हो सकता है, तो पुराने रोग पुनः ऊभर सकते हैं.
इसीलिए मकर राशि वाले जातक संभल कर रहे, खान-पान पर विशेष ध्यान दें, विवाद करने से बचे, वरना बड़ी दिक्कत में फंस सकते हैं।
यह पूरा ब्लॉग भृगु संहिता, ज्योतिष शास्त्र एवं धर्म ग्रंथो पर आधारित है, तो भक्त जनो जीवन में कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले जन्म कुंडली का विश्लेषण करवाएं, क्योंकि कुंडली में बन रहे, पाप ग्रहों की युति के चलते कभी कबार फल मिलने में दिक्कत या देरी हो सकती है, तो पाप ग्रहों की गोचर एवं प्रत्यंतर दशा आपके द्वारा कि गए मेहनत एवं प्रयत्नों में सफल नहीं होने देते, इसीलिए विश्लेषण अवश्य करवाएं।
|| ………………………………….. जय गुरुदत्त ………………………………… ||